Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:चेन पुलिंग कर खड़ी ट्रेन पर पथराव करने वाले वांछित 10 अभियुक्त गिरफ्तार।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

बरसठी,जौनपुर।दिनांक-09.07.2025 को जौनपुर से रायबरेली इन्टरसीटी एक्सप्रेस जो जौनपुर से रायबरेली जा रही थी कि कटवार हाल्ट के पहले चेन पुलिंग कर खड़ी ट्रेन में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा माह मई में राजाबाजार बनकट में बारात में हुए विवाद की रंजीश को लेकर विवाद करने वाले लड़के जिनको पहचान ट्रेन में कर लेने पर टेलीफोन से सूचना देकर अभियुक्त रोहित यादव व सौरभ यादव द्वारा अपने मित्रों को बुलाकर मारपीट करने के लिये ट्रेन में चढ़कर उन लोगों को खोजने व ट्रेन को अनावश्यक रोकने पर यात्रियों द्वारा विरोध किया जाने लगा था जिस पर उपद्रियों द्वारा जान से मारने की नियत से उक्त ट्रेन पर पथराव किया गया, जिसके कारण यात्रियों में अफरातफरी का माहौल व यात्रियों के जान माल संकटापन स्थिति उत्पन्न हो गयी तथा ट्रेन के शीशे आदि क्षतिग्रस्त हुए थे।गिरफ्तारी का विवरण -अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण एवं दिशा – निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक बरसठी राजेश यादव व निरीक्षक अपराध  प्रमोद यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर वायरल विडियो की मदद से अभियुक्तों को चिन्हित कर अलग -अलग जगह से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।आपराधिक इतिहास-1. मु.अ.सं. 126/2025 धारा- 191(2),125,115(2),109(1),352,351(3) बी.एन.एस.  व 2/3 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधि. व 7 सी.एल.ए. एक्ट थाना बरसठी जनपद जौनपुर।गिरफ्तार अभियुक्त-1.रोहित यादव पुत्र कृष्ण कुमार यादव निवासी आदमपुर थाना बरसठी जनपद जौनपुर। 2.शशिकान्त यादव पुत्र सुनीलदत्त यादव निवासी डिहवा थाना बरसठी जनपद जौनपुर।3.अखिलेश यादव पुत्र खरपत्तू यादव निवासी ग्राम डिहवा थाना बरसठी जनपद जौनपुर।4.आशु यादव पुत्र पन्नालाल यादव निवासी नई दिल्ली बडान कटवार थाना बरसठी जनपद जौनपुर।5.सागर बिन्द पुत्र तेजबहादुर बिन्द निवासी ग्राम कटवार थाना बरसठी जनपद जौनपुर।6.शुभम मौर्या पुत्र सन्तलाल मौर्या निवासी ग्राम कटवार थाना बरसठी जनपद जौनपुर।7.कृष्णा यादव पुत्र नन्दलाल यादव निवासी ग्राम धरिकापुर थाना बरसठी  जनपद जौनपुर।8.संकेत पाल पुत्र ओमप्रकाश पाल निवासी ग्राम गोपालपुर थाना बरसठी जनपद जौनपुर।9.प्रिन्स बिन्द पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम धरिकापुर थाना बरसठी जनपद जौनपुर।10.पवन यादव पुत्र विजयनाथ यादव निवासी ग्राम कटवार थाना बरसठी जनपद जौनपुर।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव,निरीक्षक अपराध  प्रमोद यादव,उ.नि. जितेन्द्र बहादुर सिंह,उ.नि.अम्ब्रीश कुमार सिंह,हे.का. पवित्र भूषण तिवारी, हे.का. अखिलेश यादव, हे.का. सुरेन्द्र सिंह, का. शेर बहादुर यादव, का. राजबहादुर ,का. प्रिन्स मौर्या शामिल रहे।