Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:पुलिस ने भूलवश बाराबंकी से जफराबाद आने वाले बालक को सकुशल उसके परिजनों को सौंपा।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जफराबाद,जौनपुर। शुक्रवार को थाना जफराबाद अन्तर्गत क्षेत्र में भ्रमण के दौरान एक 9 वर्ष का बालक जफराबाद बाजार में अकेले रोते/घूमते हुये मिला। पुलिस बल द्वारा बच्चे का नाम पता पूछा गया तो बालक ने अपना नाम मो. सुफियान पुत्र रिजवान निवासी जिठौती कुर्मियान थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी बताया एवं अपने घर के सामने दरियाबाद रेलवे स्टेशन जनपद बाराबंकी पर घूमते हुये ट्रेन पर बैठ कर जफरा बाद जौनपुर आ गया है। बालक उपरोक्त को थाने पर साथ लाकर खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराया गया तथा बालक उपरोक्त के निवासी थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी से जरिये दूरभाष सम्पर्क स्थापित कर परिजनो को सूचित किया गया। सूचना पर बालक के परिजन (चाचा) मो.इमरान पुत्र रमजान निवासी जिठौती कुर्मियान थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी व (मां) शमां पत्नी रिजवान निवासिनी जिठौती कुर्मियान थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी थाने पर आये, बालक द्वारा पहचान करने के उपरान्त आवश्यक कार्यवाही के उपरान्त बालक को परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों ने प्रशंसा करते हुये थाना जफराबाद पुलिस टीम का धन्यवाद आभार व्यक्त किया।