Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Chandauli:चन्दौली पुलिस ने 03 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

>कब्जे से टीम द्वारा 838.56 लीटर शराब बरामद।

चन्दौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा शराब तस्करी की रोकथाम व तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अनन्त चन्द्रशेखर (आई. पी. एस.), अपर पुलिस अधीक्षक सदर चन्दौली व देवेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल मार्गदर्शन व पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना चन्दौली पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक-03.08.2025 को रामपुर मचिया शराब ठेका (देशी शऱाब) के पास स्थित बाउंड्री वाँल के अन्दर से बोरे में भरकर बिहार राज्य के लिए परिवहन हेतु रखी गयी 80 पेटी देशी शराब मात्रा 200 ML (कुल पाउच 3600) कुल 720.00 ली. व 7 पेटी (168 केन) बीयर मात्रा 500 ML  कुल  84.00 ली., 4 पेटी (192 पाउच) अंग्रेजी शराब 8PM मात्रा 180 ML कुल 34.560 ली. शराब  कुल शराब 838.56 लीटर की बरामदगी करते हुए व 03 अभियुक्त अखिलेश यादव पुत्र अवधेश यादव निवासी ग्राम मचिया थाना व जिला चन्दौली उम्र करीब 24 वर्ष,अशोक यादव पुत्र स्व. श्याम गहन यादव निवासी ग्राम हलुआ थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली  उम्र करीब 30 वर्ष,श्याम बिहारी यादव पुत्र हरिनारायण यादव निवासी मचिया थाना व जिला चन्दौली  उम्र करीब 29 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 194/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह,उ.नि. रावेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी नवीन मण्डी,हे.का. प्रदीप कुमार,हे.का.धीरेन्द्र यादव,का. सागर यादव,का. नीलकमल यादव शामिल रहे।