Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:खेतासराय पुलिस को मिली सफलता चोर गिरफ्तार।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

खेतासराय,जौनपुर।थाना खेतासराय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं. 151/25 धारा 331(4)/305/317(2) बीएनएस का 24 घण्टे के अन्दर सफर अनावरण करते हुये चोरी गये सम्पूर्ण माल के साथ अभियुक्त मो. शहनवाज पुत्र मो. मुल्ला निवासी सुम्बुलपुर थाना खेतासराय जौनपुर को मुखबिर खास की सूचना पर सुम्बुलपुर पोखरा से चोरी गये सम्मपूर्ण माल के साथ पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में रामाश्रय राय,उ.नि. गुलाबचन्द्र,हे.का. विपिन पाण्डेय,का.विनोद कुमार प्रजापति,का. प्रमोद यादव शामिल रहे।