इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
खानपुर, गाजीपुर। क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिंगारपुर में आंगनबाड़ी एवं आशा बहू द्वारा घर-घर जाकर फाइलेरिया दवा का विवरण किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती और आशा बहू महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।जानकारी देते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ती प्रभावती देवी एवं आशा बहू जयंती देवी ने बताया कि हम लोगों द्वारा फायलेरिया दवा वितरण के साथ लोगों को फायलेरिया से बचाव के लिए भी जागरूक किया जा रहा है एवं दवा कैसे खानी है इसकी भी जानकारी दी जा रही है। जिससे आप फाइलेरिया जैसी खतरनाक बीमारी से अपने आप को बचाया जा सके।