Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:रामपुर में दो बाईकों में भिड़ंत,एक की मौत।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

रामपुर, जौनपुर। क्षेत्र के जोगापुर गांव में दो बाईकों के आमने-सामने टकराने से एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल होकर जिला अस्पताल में जीवन मौत से जूझ रहा है।शनिवार की रात लगभग 8:00 बजे जमालापुर बाबतपुर तिराहे निवासी कचौड़ी वाले का भतीजा नितिन पटेल पुत्र राजेंद्र पटेल 27 वर्ष एवं मामा का लड़का प्रिंस पटेल निवासी कपसेठी वाराणसी रामपुर की तरफ से होटल से खाना खाकर पल्सर गाड़ी से लौट रहा था जैसे ही जोगापुर श्री राम जानकी दिनकर इंटर कॉलेज के पास पहुंचा की सामने से दूसरा बाइक सवार आ गया। तेज रफ्तार होने के कारण नितिन पटेल बाइक को संभाल नहीं सका जिसके कारण उसकी  बाईक दूसरी बाइक से टकराते हुए हाईवे पर बने डिवाइडर से टकरा गई डिवाइडर से टकराने के कारण नितिन पटेल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा पीछे बैठा प्रिंस गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि दूसरा बाइक सवार रितांशू सिंह निवासी जमालापुर भी घायल हो गया। आसपास के लोगों ने सूचना परिजनों को दिया मौके पर पहुंचे परिजन और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर प्रिंस और रितांशू की गंभीर हालत देखते हुए रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया वही परिजनों के कहने पर पुलिस ने मृतक युवक का पंचनामा कर शव को परिजनों को सौंप दिया। देर रात परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार मणिकर्णिका घाट वाराणसी पर कर दिया है।