इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
सुरेरी,जौनपुर।वादी मुकदमा द्वारा थाना सुरेरी पर सूचना दी कि दिनांक-06.08.2025 को मेरी पुत्री मेरी पत्नी के साथ खेत में खाद छीटने गयी थी, मोबाइल अपने हाथ में लेकर खड़ी थी, तभी मौके पर प्रवीण उर्फ सोनू मिश्रा पुत्र सत्यदेव मिश्रा ग्राम कोहरौड़ा थाना सुरेरी जनपद जौनपुर आये और मेरी पुत्री के हाथ से झपट्टा मार कर मोबाइल लेकर भाग गये है। उक्त सूचना पर प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं.–108/25 धारा-304(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।प्र.नि. सुरेरी के नेतृत्व में थाना सुरेरी पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं. –108/25 धारा-304 (2)/317(2) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्त प्रवीण उर्फ सोनू मिश्रा पुत्र सत्यदेव मिश्रा निवासी कोहड़ौरा थाना सुरेरी जनपद जौनपुर उम्र करीब 41 वर्ष को दिनांक 08.08.2025 को मुखबिर खास की सूचना पर समय करीब 12.50 बजे कोहड़ौरा गेट से झपटी गयी मोबाईल के साथ गिरफ्तार कर चालान न्यायलय भेज दिया गया।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में व.उ.नि.भगवान यादव,उ.नि. उमाशंकर यादव,हे.का. मुकेश सिंह,का. रवि प्रकाश यादव,का. सत्येन्द्र कुमार शामिल रहे।