Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:जलालपुर पुलिस ने 02 वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जलालपुर,जौनपुर।थाना जलालपुर पुलिस टीम देखभाल क्षेत्र राजेपुर बाजार में मौजूद थी कि दो व्यक्ति हरिपुर के तरफ से भगरी की तरफ अपने सफेद रंग की अपाचे बाईक से आ रहे थे, जिन्हे इशारा करके रुकने के लिए कहा गया तो दोनों व्यक्ति भागने लगे। जिन्हें सई नदी पुलिया से कुछ आगे उदपुर की तरफ हिकमत अमली से पकड़ लिया गया। पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम पता साहिल कुमार उर्फ बाला पुत्र शंकर खरवार निवासी भगरी थाना जलालपुर जनपद जौनपुर बताया जामा तलाशी से 1500/- रुपया बरामद हुआ तथा दूसरे व्यक्ति ने अमित यादव उर्फ गोलू पुत्र पीयूष कुमार यादव निवासी भगरी थाना जलालपुर जनपद जौनपुर बताया जिसके पास से 2000/- रुपया तथा एक मोटर साइकिल अपाचे UP62 CW 5068 बरामद हुआ। उपरोक्त अभियुक्त थाना स्थानीय के मु.अ.सं. 239/ 2025 धारा 304(2) बीएनएस से सम्बन्धित है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ.नि.रोहित राज यादव,उ.नि. अमरनाथ यादव,उ.नि. बलवन्ता,हे.का. खुर्शीद आलम,हे.का.अरविन्द यादव,हे.का.माधव सिंह ,हे.का.अखिलेश सिंह,का. आशीष साहू,हे.का. हरिशंकर कुमार शामिल रहे।