Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:शाहगंज पुलिस ने 01 शातिर अंतर्जनपदीय गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

>कब्जे से 03 किलो 100 ग्राम गांजा, 01 मो.सा., 300/- रु. व. 01 मोबाइल बरामद।

शाहगंज,जौनपुर।अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक शाहगंज मय पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन की चेकिंग के दौरान बुधवार को पब्लिक इंटर कॉलेज फैजाबाद रोड से शातिर अंतर्जनपदीय गांजा-तस्कर हसन अहमद पुत्र अली अहमद निवासी ग्राम कटया बढियान टोला थाना कोतवाली सदर जनपद बाराबंकी को 03 किलो 100 ग्राम नाजायज गांजा के साथ किया गया गिरफ्तार। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना शाहगंज पर मु.अ.सं. 298/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।बरामदगी का विवरण-1.03 किलो 100 ग्राम नाजायज गांजा,2.एक मो0सा0 UP 32AV 3026, 3.जामा तलाशी का 300 रुपया,4.जामा तलाशी का 01अदद मोबाइल।गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्र.नि.दीपेन्द्र सिंह,उ.नि. प्रशांत कुमार सिंह, का.अमरनाथ यादव,का.अमन यादव,का.शशि चौहान,का. धर्मेंद्र सिंह शामिल रहे।