इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
महराजगंज, जौनपुर। बदलापुर तहसील क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार हुबलाल यादव ने मंगलवार को महराजगंज—लोहिन्दा चौराहे के नजदीक स्थित शिव गोविन्द ऑटोमोबाइल्स एजेंसी पर हीरो कम्पनी की नई बाइक एचएफ डीलक्स प्रो का शुभारम्भ किया। साथ ही केक काटकर एवं गुब्बारे फोड़कर धूमधाम से बाइक की लॉन्चिंग किया। इस मौके पर एजेंसी के संचालक जयदीप यादव और सचिन यादव ने अतिथियों का स्वागत करते हुये बताया कि नई एचएफ डीलक्स प्रो आधुनिक फीचर्स और बेहतर माइलेज के साथ ग्राहकों की पहली पसंद बनेगी जो उचित मूल्य पर उपलब्ध कराई जायेगी। इस अवसर पर जय प्रकाश यादव, उमाशंकर गौतम, विकास सिंह, अभिषेक तिवारी, पशु चिकित्सक डा. सुशील यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।