इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर।उ.नि. ज्योति प्रकाश चौबे मय हमराह के सुरागरसी पतारसी के दौरान मुखबीर खास की सूचना पर अभियुक्त मोनू गौतम पुत्र ओम प्रकाश गौतम निवासी विजाधरमऊ थाना मुंगराबादशाहपुर जनपद जौनपुर को एक चोरी के मोबाईल विवो Y56 5G सम्बन्धित मु.अ. सं.- 204/25 धारा 303(2)/ 317(2) बीएनएस थाना मुंगराबादशाहपुर जनपद जौनपुर को बुधवार समय करीब 02.45 बजे पर विजाधरमऊ के पंचायत भवन के पास से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. ज्योति प्रकाश चौबे,हे.का.निहाल सिंह, का. संदीप यादव द्वितीय, का. दिनेश सोनकर, का. हरीश कुमार, का. पंकज मिश्रा, का. जाकिर हुसैन, का. भीम भारद्वाज, म.का. सोनम सिंह शामिल रहे।