Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:जफराबाद पुलिस ने गुमशुदा युवती को सकुशल किया बरामद।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जफराबाद,जौनपुर।पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा गुमशुदा की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान मुस्कान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जफराबाद के नेतृत्व में थाना जफराबाद पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा युवती की तलाश करते हुये भिन्न - भिन्न स्थानों पर जानकारी किया गया तत्पश्चात मुखबिर की सूचना से प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्ञात हुआ कि गुमशुदा महिला सूरत में मौजूद है,इस सूचना पर थाना जफराबाद पुलिस टीम युवती के परिजनों को साथ लेकर सूरत पहुंचकर पुलिस स्टेशन बाराछा से स्थानीय पुलिस को साथ लेकर गुमशुदा युवती को सकुशल सूरत से बरामद किया गया तत्पश्चात गुमशुदा युवती को उसके परिजनों के साथ वापस थाना लाया गया तथा विधिक कार्यवाही करते हुये गुमशुदा युवती को परिजनो की सुपुर्दगी में देकर थाना स्थानीय से रूकसत किया गया तथा परिजनों ने गुमशुदा युवती को प्राप्त कर पुलिस का धन्यवाद आभार जताया।बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्र.नि. विश्वनाथ प्रताप सिंह,उ.नि. विजयप्रताप सिंह,का.भूपेश कुमार,म.का.कृति खऱवार शामिल रहे।