इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के पुराना चौक स्थित बालिका इंटर कॉलेज की कक्षा 11 की छात्रा नैन्सी अग्रहरि ने जेसीआई शाहगंज सिटी द्वारा आयोजित स्लो साइकिल रेस प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त करके कॉलेज का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में विजेता बनने पर उन्हें साइकिल पुरस्कार के रूप में प्रदान किया गया। वहीं इसी कक्षा की इंदु कुमारी ने तीसरा स्थान हासिल कर पुरस्कार प्राप्त किया।जब यह उपलब्धि कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. सत्यभामा को ज्ञात हुई तो उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए छात्राओं का मनोबल बढ़ाया। शुक्रवार को कॉलेज परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में जेसीआई शाहगंज सिटी के पदाधिकारी जेसी धीरज जायसवाल व जेसी दीपक सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही।इस अवसर पर कालेज की शिक्षिकाएं तारा गुप्ता, रश्मि अग्रहरि, मंजू मिश्रा, मीरा भारती, गीता यादव, पूर्णिमा त्रिपाठी, रोशनी गुप्ता, पारुल सिंह, सुनीता सिंह, संगीता रानी पांडेय, अंजू यादव, शांति यादव, रेखा गुप्ता, शशि यादव, कनकलता अस्थाना, रीना सेठ, कहकशा, अमीन सहित अन्य अध्यापि काओं ने विजेता छात्राओं को शुभकामनाएं दीं। शिक्षि काओं ने छात्राओं की उपलब्धि को विद्यालय और क्षेत्र के लिए गौरव का विषय बताया।