Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​चौड़ीकरण हुये सिरकोनी-रसैना सड़क का विधायक ने किया लोकार्पण।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के वाराणसी लखनऊ राजमार्ग पर सिरकोनी बाजार से रसैना सड़क का सोमवार को जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय ने लोकार्पण किया। ज्ञात हो विधायक श्री राय के प्रस्ताव पर सिरकोनी से रसैना, जगतगंज, सिकरारा ब्लॉक व कुल्हनामऊ मार्ग के चौड़ीकरण के लिये विधानसभा में प्रस्ताव दिया था। उनके प्रस्ताव पर शासन ने लगभग नौ किमी सड़क का चौड़ीकरण के लिए 13 करोड़ 45 लाख रुपये स्वीकृत किया गया था। उक्त मार्ग का चौड़ीकरण हो गया। अब सैकड़ों बड़े तथा काफी बड़ी संख्या में आने—जाने वाले वाहनों का आवागमन सुलभ हो गया। श्री राय ने कहा कि इससे काफी लोगों का आवागमन होता था। लोग संकरी सड़क के कारण काफी परेशान थे। लोगों की मांग पर इस सड़क का शासन से चौड़ीकरण करवाया गया। इस अवसर पर उमाशंकर पाठक, नंदलाल यादव, रुस्तम खान उर्फ मक्कू, बच्चू लाल यादव, तौफिक अहमद, मनोज यादव, सीपी राजभर, अशोक यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।