इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बिहरोजपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय की उत्तरी दिशा की चहारदीवारी रविवार की रात को अत्याधिक बरसात के कारण गिर गई। रात होने के कारण किसी प्रकार की कोई घटना नही हुई। सोमवार को सुबह चहारदीवारी गिरी देखकर ग्रामीणों ने प्रधान को सूचित किया जिस पर प्रधान अशोक नागर मौके पर पहुचे। ग्राम प्रधान ने बाउंड्री गिरने की सूचना बीडीओ और ग्राम सचिव को दे दिया। वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक पंधारी राम ने एबीएसए को सूचना दिया।