इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 
सिरकोनी, जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव के एक दलित अधिवक्ता व उसकी पत्नी को उसके गांव के ही एक व्यक्ति ने ढाई माह पूर्व उसके घर पर आकर मारपीट किया। उसके घर का सामान तोड़ दिया। आरोप है कि उसने पीड़ित से नगदी और मोबाइल फोन भी छीन लिया।उक्त गांव निवासी संदीप कुमार अधिवक्ता पुत्र राजनाथ ने पुलिस अधीक्षक को दिये प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि बीते 24 जून को रात को 8 बजे अनिल सिंह पुत्र मैन बहादुर सिंह उनके घर आया। अनिल ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गालियां दिया। विरोध करने पर उसने उसे व पत्नी के साथ मारपीट किया। घर का सामान तोड़ दिया। उसने पीड़ित की जेब से 2 हजार रुपए और मोबाइल फोन छीन लिया। शोर सुनकर ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया। आरोपी ने जाते समय थाने में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दिया।
पीड़ित ने घटना के बाद 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दिया था। पुलिस को आया देख आरोपी अपने घर से भाग गया। पीड़ित को थाने बुलाया गया लेकिन घटना के ढाई महीने बाद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब पीड़ित ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। सन्दीप ने बताया कि अनिल बिना किसी रजिस्ट्रेशन के अधिवक्ता बनकर लोगों के साथ ज्यादती कर रहा है।