Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : स्वजातीय बन्धुओं की और अधिक मजबूती के लिये उन्हें शिक्षित करना आवश्यक: सोहन लाल

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। अखिल भारतीय उमर वैश्य महासभा का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन चारुशिला मंदिर के सामने श्रीरामहर्ष्णम में सम्पन्न हुआ जहां देश—प्रदेश विशेष रूप से बिहार, झारखंड, मुंबई, सूरत, अहमदाबाद व दिल्ली से स्वजातीय बंधुओं ने सैकड़ों की संख्या हिस्सा लिया।इस मौके पर जुटे तमाम स्वजातीय बंधुओं को संबोधित करते हुए पहले दिन बतौर मुख्य अतिथि सोहन लाल श्रीमाली सदस्य राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने कहा कि आज स्वजातीय बंधुओं को और मजबूत होने की जरूरत है। स्वजातीय बंधुओं की और अधिक मजबूती के लिए उन्हें शिक्षित करना आवश्यक है। उसमें भी विशेष रूप से बच्चियों को शिक्षित करना ज्यादा जरूरी है तभी समाज के लोग और आगे बढ़ पाएंगे। उन्होंने समाज के लोगों को पिछड़ा वर्ग में शामिल कराने का आश्वासन दिया।अधिवेशन के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि नितिन अग्रवाल आबकारी एवं मद्य निषेध मंत्री स्वतंत्र प्रभार ने कहा कि स्वजातीय बंधुओं की मजबूती के लिए ऐसे ही आयोजनों को समय—समय पर आवश्यकता है। ऐसे अधिवेशन से स्वजातीय बंधुओं में जागरूकता आती है और आगे बढ़ने में मदद मिलती है। इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल मुनि उमर वैश्य बधाई के पात्र हैं। उन्होंने उमर वैश्य समाज के प्रतिनिधिमंडल को जल्द मुख्यमंत्री से मिलाने का आश्वासन दिया।इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिलमुनि उमर वैश्य ने कहा कि स्वजातीय बंधुओं के हित में मै सदैव खड़ा हूं। उनके लिए जहां भी मेरी जरूरत होगी, सदैव सुलभ हूं। उन्होंने उमर वैश्य समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल करने की मांग किया। इस दौरान भांगड़ा बैंड के साथ स्वजातीय बंधुओं ने भगवान श्रीराम का भव्य दर्शन कर धन्य हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिलमुनि उमर वैश्य व संचालन महामंत्री श्यामधर उमर वैश्य ने किया।इस अवसर पर कोषाध्यक्ष धीरेन्द्र उमर वैश्य, युवाजन संघ अध्यक्ष गौरव उमर वैश्य, महामंत्री शनि उमर वैश्य, महिला अध्यक्ष सीमा उमर वैश्य, महिला महामंत्री शीला उमर वैश्य, महिला कोषाध्यक्ष रश्मि उमर वैश्य समेत सैकड़ों स्वजातीय बंधु मौजूद रहे।