Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, गूंजे जयकारे।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

शाहगंज, जौनपुर। शारदीय नवरात्र पर स्थानीय नगर के पुराना चौक में दुर्गा पूजा समिति की धूम मची। जगह-जगह पर माँ दुर्गा की भव्य प्रतिमा स्थापित है। रंग-बिरंगी सजावट ग्रामीणों व श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित की। सुबह-शाम समिति की ओर से आरती होने के बाद प्रसाद वितरण हुआ। पुराना चौक और चूड़ी मोहल्ला, घास मण्डी, चौक क्षेत्र के साथ आस—पास के गाँवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। आरती के समय पूरा मंदिर परिसर जय माता दी के गगनभेदी नारों से गूंजा। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर दुर्गा पूजा समिति पुराना चौक द्वारा गायक कलाकार सचिन गुप्ता द्वारा जागरण किया गया जहां बाद में भण्डारा भी हुआ। आयोजन को सफल बनाने में आशीष, प्रशान्त, उज्जवल, निखिल, रोमिल, अभिषेक, अनिमेष, विनोद, राजू, शनि, उत्तम, ईशान, हिमांशु, राहुल, धीरज, नीरज, सिंटू, पवन, कौटिल्य, रवि, बबीता, सपना, ज्योति, सिमी, नैन्शी, शुभलक्ष्मी, प्रीति आदि का सहयोग सराहनीय रहा।