Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​मकान में सेंध लगाकर गहने और बर्तन चोरी।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के खरचलपुर गांव में शनिवार की रात चोरों ने एक मकान में सेंध लगाकर गहने और बर्तन चोरी कर लिए। घटना की जानकारी परिवार को रविवार की सुबह करीब 8 बजे हुई तो हड़कंप मच गया। गांव की दलित बस्ती निवासी ओमप्रकाश के परिवार के लोग रात में बरामदे में सोए हुए थे। इसी दौरान चोर मकान के पीछे की दीवार में सेंध लगाकर अंदर घुस गए। उन्होंने कमरे में रखी आलमारी और बॉक्स तोड़कर तीन अंगूठी, एक सोने की चैन, मंगलसूत्र, लाकेट सहित अन्य गहने और पीतल के बर्तन चोरी कर लिए। सुबह उठने पर जब परिवार ने सामान बिखरा देखा तो शोर मच गया। घर से करीब 50 मीटर दूर एक टूटा हुआ बॉक्स मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी।