Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​डीएम और एसपी ने की शांति और सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जौनपुर । जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे जनपदवासियों से आगामी त्योहारों को शांति और आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। दोनों अधिकारियों ने संयुक्त रूप से कहा कि जौनपुर की गंगा-जमुनी तहजीब पूरे प्रदेश के लिए उदाहरण रही है, जिसे बनाए रखना सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है। डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि जिले का इतिहास गौरवशाली रहा है और लोग हमेशा सौहार्द के साथ त्योहार मनाते आए हैं। वहीं एसपी डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। सादी वर्दी में भी पुलिस टीमें क्षेत्र में गश्त कर रही हैं और अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी अफवाह या अवैध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें और शांति बनाए रखते हुए खुशी से त्योहार मनाएं। डीएम, एसपी ने संयुक्त रूप से जौनपुर जनपदवासियों को दीपावली पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं दी है।