Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​दिव्या यादव बनीं एक दिन की मीरगंज थाना प्रभारी।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

मीरगंज, जौनपुर। महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रविवार को मीरगंज थाने में 'मिशन शक्ति फेज 5.0' अभियान के तहत एक विशेष पहल की गई। किस्मती अवध नारायण इंटर कॉलेज, भीदूंना मीरगंज की कक्षा 10 की छात्रा दिव्या यादव पुत्री शिव शंकर यादव को एक दिन के लिए मीरगंज थाना प्रभारी का दायित्व सौंपा गया।विद्यालय बंद होने के बावजूद विशेष आयोजन कर दिव्या को थाना प्रभारी बनाया गया। उन्होंने कार्यभार ग्रहण करने के बाद थाना परिसर का निरीक्षण किया। महिला हेल्प डेस्क और रोजनामचा शाखा का जायजा लिया तथा दो प्रकरणों की सुनवाई कर उनका निस्तारण कराया। एक मामला जमीनी विवाद से जुड़ा था जबकि दूसरा पारिवारिक विवाद का था। दोनों ही मामलों में दिव्या ने समझदारी से पक्षों को समझाया और आपसी सहमति से समाधान कराया।मीडिया से बातचीत में दिव्या यादव ने कहा कि "महिलाओं की सुरक्षा केवल पुलिस की नहीं, बल्कि पूरे समाज की जिम्मेदारी है। हर लड़की को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए।" उन्होंने कहा कि 'मिशन शक्ति' जैसी पहलें बालिकाओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता बढ़ाने का कार्य कर रही हैं।यह कार्यक्रम क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के पर्यवेक्षण में संपन्न हुआ। अधिकारियों ने दिव्या के आत्मविश्वास और निर्णय क्षमता की सराहना किया और उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में महिलाओं को 1090, 112, 181, 1098 जैसे हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी गई।