इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
पतरही, जौनपुर।दीपावाली के मद्देनजर उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने सोमवार को चन्दवक थाना अंतर्गत पतरही बाजार एवं पुलिस चौकी का आकस्मिक निरीक्षण किया।इस दौरान बाजारवासियों से अपील किया कि सभी लोग शांति सौहार्द से दिवाली मनाए।उपजिलाधिकारी ने पुलिस चौकी प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र दत्त के साथ पुलिस चौकी की व्यवस्था,बने शौचालय की साफ - सफाई, जब्त की गई गाड़ियों का रख रखाव की पड़ताल की।चौकी प्रभारी निरीक्षक से उपजिलाधिकारी ने अवैध खनन एवं हिस्ट्रीशीटरों के बारे में जानकारी ली।
इस मौके पर नायब तहसीलदार हुसैन अहमद, पुलिस चौकी प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र दत्त, अक्षय कुमार, शेषनाथ सहित पुलिसकर्मी व अन्य लोग मौजूद रहे।