Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​15 वाहन सीज 36 का किया चालान।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देशन में मंगलवार को जिले में यातायात माह के तहत व्यापक जागरूकता और प्रवर्तन अभियान चलाया गया। नेहरू बालोद्यान इंटर कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम, क्विज, संभाषण, रंगोली, चित्रकला, पोस्टर कला और नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता आयोजित की गई। विद्यार्थियों को यातायात नियमों के पालन और सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया। इसके साथ ही शहर क्षेत्र में बिना नंबर प्लेट वाले ई-रिक्शा और दोपहिया वाहनों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें 15 वाहन सीज किए गए और 36 पर चालान की कार्रवाई की गई। लाउडस्पीकर से घोषणा कर लोगों को हेलमेट, सीटबेल्ट, ओवरस्पीडिंग, तीन सवारी, और काली फिल्म जैसे नियमों के उल्लंघन के खतरों के बारे में जागरूक किया गया। पुलिस ने काली फिल्म लगे वाहनों से मौके पर ही फिल्म उतरवाई और चालकों से सुरक्षित ड्राइविंग की अपील की।