इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। तेजी बाजार थाना क्षेत्र के रसकेपुर बाजार में मंगलवार की सुबह निजी बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से परिजन में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 9 बजे 30 वर्षीय मनोज मिश्रा पुत्र स्वर्गीय प्रदीप मिश्रा तथा 28 वर्षीय इस्लाम 28 वर्ष पुत्र मोहर्रम निवासी शाहबाउद्दीनपुर बाइक से किसी काम से घर से 5 किलोमीटर दूर रसकेपुर जा रहे थे कि सामने से आ रही प्राइवेट बस ने जोरदार टक्कर मार दिया।हादसे में मनोज मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पीछे बैठा इस्लाम गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इस्लाम को आनन फानन में जिला अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने बस को कब्जे में लेते हुए ड्राइवर को हिरासत में लिया है। खबर सुनते ही दोनों परिवार में कोहराम मच गया।