इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड मुख्यालय सभागार में गुरुवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित समीक्षा बैठक में भाजपा नेताओं ने उनके योगदान को याद किया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा सुल्तानपुर डॉ. सीताशरण तिवारी ने कहा कि सरदार पटेल की उपेक्षा कर नेहरू को आगे करने से देश कमजोर हुआ। यदि आजादी के बाद पटेल को नेतृत्व मिला होता तो देश की तस्वीर और दिशा दोनों अलग होतीं।उन्होंने बताया कि सरदार पटेल ने तत्कालीन 567 रियासतों में से 564 का विलय भारत में कराकर एक अखंड और शक्तिशाली भारत की नींव रखी। कार्यक्रम संयोजक/भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश वर्मा ने पदयात्रा की रूप—रेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि यह यात्रा 16 नवंबर को करीमपुर बिंद गांव स्थित दुर्गा माता मंदिर से शुरू होकर सुइथाकला खास बस्ती, लालापुर, रुधौली और सरपतहां मोड़ होते हुए ब्लाक मुख्यालय पर समाप्त होगी।इस अवसर पर जिला महामंत्री सुनील तिवारी, किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र उपाध्याय, प्रधान संघ अध्यक्ष राम प्रकाश दुबे, अवधेश दुबे, अनिल सिंह, अशोक बिंद, सुरेश धुरिया, जितेंद्र सिंह, राम खेलावन वर्मा सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता संतोष सिंह एवं संचालन राकेश वर्मा ने किया।