इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत दो वर्ष पूर्व एक गांव में किशोरी के अपहरण व दुष्कर्म करने के मामले में पीड़िता के पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी हुई थी। सूचना पर वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया। बताया गया कि क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव निवासी दीपक गौतम पुत्र जंग बहादुर गौतम के ऊपर एक किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा कर दुष्कर्म करने के आरोप में पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ धारा 363, 366, 376 भादंवि व 5/6 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपित युवक की तलाश में जुटी हुई थी। शनिवार को सूचना पर कोतवाली निरीक्षक किरन सिंह व उपनिरीक्षक आनंद प्रजापति व हमराहियों के साथ सरपतहा थाना क्षेत्र के अतरडीहा तिराहे से गिरफ्तार कर चालान भेज दिया गया।