Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​आईए-आईए पास तो आइए कविता पर झूम उठे साहित्य प्रेमी।


इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

सुइथाकला, जौनपुर। मानव सेवा के लिए समर्पित संस्था अपना परिवार के तत्वावधान में "एक भारत श्रेष्ठ भारत संगम के तहत ऋषिरुवाच कवि सम्मेलन' का आयोजन हुआ। कवि सम्मेलन में आगरा, दिल्ली, आजमगढ़ और प्रयागराज के नामचीन कवि-कवित्रियों ने अपनी प्रभावशाली प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्र—मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में सुइथाकला क्षेत्र के सवायन गांव स्थित राजकीय हाईस्कूल के शिक्षक और श्रृंगार रस के कवि राहुल राज मिश्र की कविता आईए-आईए, पास तो आईए ने पूरे सभागार में आनंद का माहौल बना दिया। उनकी प्रस्तुति पर मानो पूरा प्रयागराज झूम उठा और साहित्यप्रेमियों की तालियों की गूंज देर तक सुनाई देती रही। इस अवसर पर डॉ. अरविंद, प्रो. पल्लवी पाण्डेय, सुयश द्विवेदी, आराधना शुक्ला समेत अनेक कवियों ने काव्य पाठ द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को साकार किया। आयोजन समिति से डॉ. शैलेंद्रमणि त्रिपाठी और दुर्गेश शांडिल्य ने मंचासीन कवियों का स्वागत व सम्मान किया। कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ।