इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। विशेष अभियान 3 नवम्बर को मृदा नमूना संग्रहण के तृतीय दिवस पर संयुक्त कृषि निदेशक वाराणसी मण्डल, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी ने संयुक्त रूप से कृषक सुनील विश्वकर्मा एवं गायत्री देवी के खेत से मृदा नमूना ग्रहित किया। संयुक्त कृषि निदेशक ने किसानों को मृदा परीक्षण की उपयोगिता से अवगत करते हुये सभी कृषकों से मृदा परीक्षण कराने का आह्वान किया। साथ ही कहा कि इससे खेत में उपस्थित जीवाश्म, कार्बन, मुख्य पोषक तत्व तथा सूक्ष्म पोषक तत्व की जानकारी प्राप्त हो सके व मृदा स्वास्थ्य कार्ड के आधार पर संतुलित मात्रा में उर्वरकों का प्रयोग किया जा सके।
संयुक्त कृषि निदेशक ने वर्तमान रबी मौसम में फसलों यथा गेहूॅं, जौ, चना, मटर, मसूर, अलसी, सरसो आदि की बुवाई से पूर्व बीज शोधन अनिवार्य रूप से करने का आह्वान किया। फसलों को मृदा जनित रोगो से बचाव हेतु मिट्टी का शोधन, ट्राइकोडरमा से करने हेतु प्रेरित किया गया। किसानों को फार्मर रजिस्ट्री तथा फसल बीमा कराने हेतु प्रोत्साहित किया गया। साथ ही पराली प्रबंधन की अति आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने राजकीय कृषि बीज भण्डार जलालपुर का निरीक्षण किया गया। शासन द्वारा निर्धारित रेट पर उपलब्ध बीजों की बिक्री करते हुये ससमय बीजों का समायोजन कराने हेतु निर्देशित किया गया।इसी क्रम में तत्पश्चात् जायसवाल खाद भण्डार, शिवम्, खाद भण्डार व साधन सहकारी समिति रेहटी का निरीक्षण किया गया। इस दौरान शासन द्वारा निर्धारित रेट पर उर्वरकों की बिक्री करते हुये उर्वरक बिक्री से सम्बन्धित अभिलेख यथा स्टाक रजिस्टर, बिक्री रजिस्टर, रेट बोर्ड, स्टाक बोर्ड अद्यतन रखे जाने हेतु निर्देश दिया गया। साथ ही उप कृषि निदेशक, जौनपुर कार्यालय में योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा की गई। इस अवसर पर प्रगतिशील कृषक पवन, संतोष, राहुल आदि के साथ अन्य कृषक भी उपस्थित रहे।