इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। मां लालती ताइक्वांडो क्लब के सानिध्य में जौनपुर के 17 खिलाड़ियों को ताइक्वांडो कलर बेल्ट सर्टिफिकेट और बेल्ट देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि मछलीशहर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. अजय सिंह एवं विशिष्ट अतिथि सरस्वती बल विद्या मंदिर के प्रिंसिपल अखिलेश पांडेय एवं मिशन वीरांगना ट्रस्ट की अध्यक्ष शिवानी मिश्रा रहीं जिनके द्वारा प्रमाण पत्र एवं बेल्ट प्रदान किया गया। कलर बेल्ट में पीला बेल्ट से लेकर रेड वन बेल्ट तक का सर्टिफिकेट दिया गया। मुख्य खिलाड़ी के रूप में विराट मिश्रा, प्रखर उपाध्याय, अंतिम यादव रहे। साथ में आद्या श्रीवास्तव, आईना खान, अलीना खान, शिव सिंह, अलीशा अब्बास, वेदांत उपाध्याय, प्रांजल मौर्य, दिव्यांश कुमार, अन्नू पटेल, रिद्धि तिवारी, सुमित पटेल, शानवी तिवारी रहे।जौनपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव मास्टर प्रवीण मिश्रा ने बताया कि एक ताइक्वांडो के बेल्ट कड़ी होती है जो खिलाड़ी के सीनियर होने का प्रमाण देता है। ब्लैक बेल्ट इसकी लास्ट सीढ़ी होती है जिसको मास्टर डिग्री बोलते हैं। बेल्ट की परीक्षा पास करने के लिए खिलाड़ी को अपनी बॉडी लैंग्वेज को दिखाना पड़ता है। इसमें कई पैटर्न भी होते हैं। आपका पैटर्न आपकी बॉडी की लचीली और स्पीड को दर्शाता है। मुख्य अतिथि डा. अजय सिंह ने बताया वाकई मार्शल आर्ट एक बहुत ही फिटनेस का खेल है जो आज ओलंपिक तक ताइक्वांडो की अहम भूमिका इसमें आती है। सरस्वती बल विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य डॉ. अखिलेश पांडेय ने बताया कि हमारे स्कूल में मास्टर प्रभु मिश्रा द्वारा हर हफ्ते नि:शुल्क ट्रेनिंग भी होती है। मिशन वीरंगाना के तहत मिशन वीरांगना ट्रस्ट की अध्यक्ष शिवानी मिश्रा ने बताया कि हमारा मिशन बनाना ट्रस्ट होनहार और आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों के लिए हमेशा निशुल्क सेवा देता रहेगा। अंत में टीम मैनेजर मनोज मिश्रा ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।