Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​माउंट लिट्रा जी स्कूल में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुई 5 दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल फतेहगंज में चल रहे 5 दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 'प्रतिस्पर्धा' का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ हुआ। आखिरी दिन बालकों के खो-खो प्रतियोगिता का फाइनल मैच बेहद रोमांचक रहा। मेजबान माउंट लिट्रा जी स्कूल ने क्यूबा इंटरनेशनल स्कूल उसरहटा शाहगंज को हराकर कप अपने नाम कर लिया।मुख्य अतिथि भाजपा नेता व समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र के साथ ट्राफी वितरित किया। साथ ही कहा कि खेल केवल जीत के लिए नहीं, बल्कि शरीर और मस्तिष्क के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियों की प्रतिभाएं निखरती है और वे ही आगे जाकर देश—दुनिया में देश व समाज का नाम रोशन करते हैं।विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश महिला क्रिकेट टीम की कप्तान सोनाली सिंह ने कहा कि ऐसे ही आयोजनों से निकलने वाले खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं। खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है, जिससे बच्चे बेहतर भविष्य बना सकते हैं। खेलकूद के बढ़ावा से बच्चों में निखार आता है। अतिथियों ने खो-खो प्रतियोगिता के फाइनल मैच मुकाबले के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। साथ ही अभिभावकों ने भी दौड़, चम्मच दौड़, गुब्बारा फोड़ दौड़, रस्सा कसी, कुर्सी चयन के साथ अन्य कई खेलो में प्रतिभाग किया।विद्यालय के निदेशकद्वय अरविंद सिंह व विख्यात सिंह ने विजेता अभिभावकों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। प्रधानाचार्य श्वेता मिश्रा ने आभार ज्ञापित किया। मैच के रेफरी शिवसंत सिंह व रंजीत यादव रहे। इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक रमेश सिंह, प्रदेश मंत्री राकेश सिंह, कर्नल आलोक सिंह, सरोज सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह, सरोज सिंह, अरुण सिंह, हरेंद्र प्रताप सिंह, साहब लाल यादव, विपनेश श्रीवास्तव, सुनील सिंह सहित तमाम लेाग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रबंध तंत्र के सहायक दिनेश सिंह एवं कार्तिकेय सिंह ने संयुक्त रूप से किया।