Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​यातायात माह में सराहनीय कार्य करने वाले हुए सम्मानित।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जौनपुर। यातायात माह का समापन समारोह सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने यातायात जागरूकता अभियान में सराहनीय कार्य करने वाले विद्यालयों के बच्चों व  अधिकारियों कर्मचारियों को पुरस्कृत किया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के अवसर पर यातायात माह में प्रचार-प्रसार में सराहनीय कार्य व योगदान करने वाले स्कूलों के प्राधानाचार्य व छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित करते हुए उत्साहवर्धन किया गया।यातायात माह के दौरान सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु  जागरूकता अभियान के अंतर्गत जनपद के थानों एवं यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का प्रचार प्रसार करते हुए आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए पंपलेट हैंडबिल व स्टिकर  वितरित किए गए एवं सार्वजनिक स्थानों पर होर्डिंग तथा बैनर लगवाए गए शीत ऋतु में कोहरे में दृश्यता के अभाव होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के निर्मूलन हेतु मालवाहक वाहनों ट्रैक्टर ट्रालियों में निशुल्क रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगवाए गए तथा राजमार्गों पर सड़क के किनारे वाहन खड़ा करके दुर्घटना का कारण बनने वाले वाहनों को राजमार्ग के किनारो से हटवाया गया न मानने वालों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत प्रवर्तन की कार्रवाई भी की गई इसके अतिरिक्त जौनपुर शहर में बाजार तथा सार्वजनिक मार्गों स्कूलों एवं सड़कों के किनारे वाहन खड़ा करके जाम का कारण बनने वाले वाहनों को हटवाया गया चेतावनी दी गई साथ ही उनके विरुद्ध प्रवर्तन की कार्रवाई भी की गई। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक शहर आयुश श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी यातायात सुशील कुमार तिवारी प्रभारी यातायात सुशील कुमार मिश्र आदि मौजूद थे।