Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​गुरूक्षेत्र फाउण्डेशन ने बांटे कम्बल, ठण्ड से ठिठुरते लोगों को मिली राहत।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

नौपेड़वां, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में गुरूक्षेत्र फाउंडेशन की टीम ने जरूरतमंदों को कंबल बांटस। यह कार्यक्रम रविवार को क्षेत्र के मलिकानपुर गांव में आयोजित हुआ। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच गरीब परिवारों को इस पहल से काफी राहत मिली। फाउंडेशन की टीम मलिकानपुर गांव की बस्ती में पहुंची जहां अपनी उपस्थिति में कंबल वितरित की। इस दौरान ठंड से ठिठुरते लगभग दो दर्जन से अधिक गरीब परिवारों को गर्म कंबल दिये गये।कंबल मिलते ही जरूरतमंद लोगों के चेहरों पर खुशी आ गई। उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ठंड के कारण रात भर नींद नहीं आती थी, अब राहत मिलेगी। फाउंडेशन टीम ने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि ठंड का यह मौसम किसी गरीब या असहाय व्यक्ति के लिए परेशानी का कारण न बने। उन्होंने इसे केवल कंबल वितरण नहीं, बल्कि अपनी संवेदना और जिम्मेदारी का प्रतीक बताया।इस मौके पर फाउंडेशन टीम के आलोक उपाध्याय ने बताया कि कड़ाके की ठंड और बर्फीली हवाओं में जीवन यापन कर रहे गरीब परिवारों को ऊनी गर्म कंबल दिए गए हैं। उनका फाउंडेशन लगातार जनकल्याणकारी और मानवीय संवेदना के प्रति जागरूक होकर सामाजिक कार्य कर रहा है। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।