Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur : ​अग्निवीर चयनित युवाओं का हुआ सम्मान।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क 

जौनपुर। सिद्धार्थ स्पोर्ट्स एकेडमी के क्रीड़ा स्थल मोकलपुर में अग्निवीर भर्ती में चयनित युवाओं के सम्मान में स्वागत समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में क्षेत्र के खिलाड़ी, अभिभावक और ग्रामीण उपस्थित रहे। चयनित युवाओं पर पुष्प वर्षा कर उनका उत्साहवर्धन किया गया और देशसेवा के प्रति उनके संकल्प को सम्मान दिया गया।इस मौके पर एकेडमी के प्रबंधक सिद्धार्थ ने कहा कि अग्निवीर योजना के तहत चयनित होना युवाओं के परिश्रम और अनुशासन का परिणाम है। उन्होंने क्षेत्र के अन्य युवाओं से आह्वान किया कि वे आने वाली भर्तियों के लिए स्वयं को शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार रखें, क्योंकि मजबूत युवा ही सशक्त राष्ट्र की पहचान होते हैं। इस अवसर पर जिन अग्निवीर युवाओं का सम्मान किया गया, उनमें अजीत यादव (बड़ेरी), विनोद प्रजापति (राजापुर नं. 1), सत्या सरोज (गगौरा), रोबिन यादव (बेलवा बनपुरवा) और प्रिन्स यादव (जमालपुर) शामिल रहे। समारोह में उपस्थित लोगों ने चयनित युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।इस दौरान एकेडमी की प्रशिक्षु एथलीट अश्विनी यादव निवासी भागीरथपुर को भी सम्मानित किया गया। उन्होंने पूर्वांचल विश्वविद्यालय की 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर जौनपुर का नाम रोशन किया। वक्ताओं ने उनके खेल सफर की सराहना करते हुए भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन की कामना किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान कुतुबपुर अमित सिंह, पूर्व भारतीय सैनिक संतोष यादव, नान्हक पटेल, साजन शर्मा, राधेश्याम यादव, निक्कू सरोज, राहुल यादव, चन्द्रेश यादव, मुकेश गौतम, जिलेदार यादव, शुभम कन्नौजिया, विमल कुमार, शनी गौतम समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।