इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
जौनपुर। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य शाहिद जमाल ने बताया कि पूर्णतः महिला मत्स्य पालकों को समर्पित, सधन मत्स्य पालन हेतु एयरेशन सिस्टम स्थापना योजना जिसका ऑनलाइन आवेदन 29 जुलाई से 31 अगस्त तक खोला गया था। विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करने हेतु पोर्टल पुनः 29 दिसम्बर 2025 से 7 जनवरी 2026 तक के लिए खोला गया है जिसमें आवेदन किया जा सकता है। योजना में पट्टे के तालाब पर ऐसी महिला मत्स्य पालक जिसके तालाब की पट्टा अवधि 5 व़र्ष शेष हो आवेदन कर सकते हैं। 0.5 हे0 के तालाब पर एक एयरेटर एवं 1.00 हे0 अथवा उससे बड़े तालाब पर अधिकतम 2 एयरेटर प्रति महिला मत्स्य पालक जिनके तालाब वर्तमान मत्स्य उत्पादकता कम से कम 4-5 टन प्रति हे0 हो आवेदन कर सकते है। विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय मत्स्य पालक विकास अभिकरण विकास भवन से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।