Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पुलिस ने 01 नफर वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार


कृष्णा सिंह
बक्शा जौनपुर।पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा के निर्देशन में चलाये जा रहे वारण्टी,वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष बक्शा त्रिवेणी सिंह के नेतृत्व में दिनांक 19. 05. 2023 को उ0नि0 करमुल्ला अली मय हमराही /कर्मचारी गण के शम्भूगंज बाजार पर समय 9.30 बजे मु0अ0सं0 103/23 धारा 366/363/376 बी 120 भादवि व एसटी एससी5(2)3 पॉक्सो एक्ट 6/5 के वांछित अभियुक्त रोहित मौर्या उम्र करीब 19 वर्ष पुत्र जिलेदार मौर्या निवासी ग्राम मझौली थाना बक्शा जिला जौनपुर को नियमानुसार गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह,उ0नि0 करमुल्ला अली,हे0का0 नन्दलाल यादव, का0 शिवा सोनी  शामिल रहे।