Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जौनपुर:कुंवरदा गांव में एक ही रात में चोरों ने तीन घरों में चोरी की घटना को दिया अंजाम,पुलिस जाँच में जुटी।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

सिकरारा,जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कुंवरदा गांव में गुरुवार की रात चोरो ने तीन घरों को निशाना बनाया। परिजनों के मुताबिक सत्तर हजार नगदी सहित करीब पांच लाख का सामान चोरी हुआ है। सूचना पर पुलिस व डाग स्वायड टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। उक्त गांव निवासी राम अकबाल यादव अपने मकान में ही किराना का दुकान चलाते है। मकान के बगल ही रिहायशी मड़हा था। परिवार के साथ वे उसी मड़हा में सो गए थे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सुबह देखा तो घर में सारा सामान फैला  हुआ था। कमरों मे जाकर देखा तो आलमारी टूटी थी और दो लोहे के बाक्स गायब थे। थोड़ी ही देर मे ढूढ़ने के बाद दोनों बाक्स दो सौ मीटर दूर एक खेत मे टूटा हुआ मिला। बताया कि चौसठ हजार नगदी सहित लगभग चार लाख के सोने के गहने चोरी  हुआ है। गांव के ही रतनलाल यादव के घर भी चोरी हुई। उन्होंने बताया कि आठ हजार नगदी सहित लगभग दो लाख के सोने के आभूषण चोरी हुआ है। गांव  के ही संतोष यादव ने बताया कि चोर मेरे घर में भी घुसे थे। बताया कि मेरा एक मोबाइल उठा ले गए है। सूचना पर शुक्रवार कि सुबह लाइन बाजार थाना की पुलिस मामले की जाँच मे जुटी थी कि परिजनों ने डाग स्वायड टीम की मांग की। डाग स्वायड टीम ने घर व खेत मे मिले बाक्स के पास जांच किया। एक ही रात तीन घरों में चोरी से ग्रामीण दहशत में है।