इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
चौबेपुर,वाराणसी।स्थानीय क्षेत्र के कैथी में स्थित मार्कण्डेय महादेव धाम सावन को लेकर जलाभिषेक करने के लिए पूर्वांचल के प्रत्येक जिलों से आये श्रद्धालुओं ने गंगा गोमती के संगम में डुबकी लगाकर बाबा का जलाभिषेक किया।पावन सावन माह को लेकर भोर से पुरूष और महिला श्रद्धालुओं के हर हर महादेव के जयकारों से धाम गूँजता रहा।
धाम के पुजारी राजेश गिरी लकी बाबा द्वारा विधि- विधान से मंत्रोच्चारण के बीच जिला गाजीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र के मनोज सिंह रघुवंशी, भाजपा युवा मोर्चा थाने विभाग जनरल सेक्रेटरी महाराष्ट्र और कृष्णा सिंह मीडिया प्रभारी लोक चेतना जौनपुर ने बाबा का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना किया।
इस अवसर पर बबलू गिरी,शिवम गिरी "राम बालक", पीयूष गिरी सहित विभिन्न जिलों से आये श्रद्धालु उपस्थित रहे।