Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जौनपुर:पराऊगंज-चक्के मार्ग पर बिजली के तार की चपेट में आने से गाय की हुई मौत।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

पराऊगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के महुवारी गांव में पराऊगंज-चक्के मार्ग पर विद्युत तार की चपेट में आने से एक गाय की मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार वृहस्पतिवार को ग्राम पंचायत महुवारी निवासी विनोद यादव पुत्र छब्बन यादव अपनी गाय को खिला-पिलाकर अपने द्वार पर बांधे थे। सायंकाल लगभग 4 बजे समीप लगे खंभे के अर्थिग तार में उतरे 440 बोल्टज के विद्युत की चपेट में आने से उनकी गाय की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। घटनास्थल पर परिवार वालों ने बॉस बल्ली की सहायता से गाय को बचाना चाहा परन्तु विद्युत करेंट उतरने की वजह से गाय को बचा नहीं सके। उक्त घटना से परिवार में शोक का माहौल है। इस बाबत पूछे जाने पर परिवार वालों ने बताया कि अर्थिंग में विद्युत उतारने की जानकारी पहले ही विद्युत विभाग को दिया गया था लेकिन विद्युत विभाग की लापरवाही से उक्त घटना घटी।