Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जौनपुर: पुलिस ने एक मैजिक वाहन व एक राशि बैल के साथ गो-तस्कर को किया गिरफ्तार।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

मड़ियाहूँ,जौनपुर।पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्र.नि. मड़ियाहूँ के नेतृत्व में आज दिनांक 17.08.23 को मुखबिर खास की सूचना पर रामनगर ब्लाक मोड बहद ग्राम सिरिया के पास से एक मैजिक वाहन पर 01 राशि बैल के साथ एक अभियुक्त अनिल कुमार भारती पुत्र भगवती प्रसाद निवासी ग्राम बारीगांव कसिया थाना मडियाहूँ, जौनपुर को गिरफ्तार कर मु.अ.सं. 203/2023 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशुक्रूरता अधिनियम पंजीकृत किया गया ।

 अभियुक्त उपरोक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्त - 1.अनिल कुमार भारती पुत्र भगवती प्रसाद निवासी ग्राम बारीगांव कसिया थाना मडियाहूँ, जौनपुर।पंजीकृत अभियोग-1. मु.अ.सं. 203/2023 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशुक्रूरता अधिनियम।बरामदगी -1. 01 राशि बैल,2. एक वाहन सं. UP62BT7438 (मैजिक) गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में-उ.नि. बृज कुमार मिश्रा,का. संदीप यादव, का. पंकज, का. अभिषेक पाठक शामिल रहे।