इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
मछलीशहर,जौनपुर। रविवार की रात महासमिति का बोर्ड लगाने को लेकर शुरू हुआ विवाद बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को डाक बंगले में महासमिति के पदाधिकारियों ने एसडीएम से मिलकर ज्ञापन सौंपा। बताते चलें कि रविवार को देर शाम दुर्गा पूजा महासमिति के पदाधिकारियों द्वारा चुंगी चौराहे पर भाजपा नेताओं का बोर्ड हटाकर महासमिति का बोर्ड लगाने लगे। जिसके चलते विवाद हो गया। मामले की जानकारी होते ही थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर बोर्ड हटाकर नया बोर्ड लगवाने से मना कर दिया।जिसे लेकर थानाध्यक्ष और महासमिति के अध्यक्ष के बीच हुई नोक झोंक हो गई। जिसके बाद सोमवार को महासमिति के पदाधिकारियों ने एसडीएम से मिलकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि जब तक थानाध्यक्ष का स्थानांतरण नहीं हो जाएगा। तब तक महासमिति न मेला कराएगा और न ही मूर्ति विसर्जन होगा। दूसरी तरफ भाजपा के लोगो ने डाक बंगले में एमएलसी विद्या सागर सोनकर और एसडीएम से मिलकर वार्ता की और पूरे प्रकरण से अवगत कराया। इसके बाद एसडीएम मांग करते हुए कहा कि नगर की स्ट्रेट लाइट जलने में कोई व्यवधान न हो और न ही नगर की साफ सफाई बाधित होने पाए। इसके साथ ही कहा कि मेले में कोई समस्या न हो और नगर में स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं को निश्चित स्थान पर विसर्जन कराया जाय। जिसके बाद एसडीएम ने आश्वासन दिया कि मेले में और प्रतिमाओं के विसर्जन में कोई व्यवधान नहीं होगा और हर चीज पूर्व की भाती सुचारू रहेगी। महासमिति के साथ अध्यक्ष संजय कुमार जायसवाल के अलावा संरक्षक दिनेश चंद्र सिनहा, महामंत्री पवन गुप्ता,राजकुमार पटवा, आशीष चौबे समेत तमाम लोग मौजूद रहे।वही भाजपा के साथ डॉ.आर बी चौहान,शिरीष गुप्ता,नितेश जायसवाल, राजेश गुप्ता समेत तमाम लोग मौजूद रहे।