Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:जय बजरंग दल कबड्डी खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

सुजानगंज, जौनपुर। क्षेत्र के रयां (मोहरियांव ) ग्राम सभा में जय बजरंग दल कबड्डी दल द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का रविवार देर शाम समापन हुआ जहां पर कई जिलों की टीमों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अजय शंकर दुबे द्वारा प्रथम विजेता मडि़याहूं टीम को 11111 रूपये तथा द्वितीय स्थान पर मेहंदी गंज को 5555 एवं तृतीय स्थान पर प्रतापगढ़ को 3333 नगद धनराशि का पुरस्कार देते हुए कहा खेल से इंसान स्वस्थ एवं निरोगित रहता है खेल को खेल की ही भावना से खेलना चाहिए खेल में किसी प्रकार की कटुता नहीं आनी चाहिए। प्रतियोगिता के संयोजक दुर्गेश त्रिवेदी ,मणि शंकर यादव, दुर्गेश पांडे, संतोष यादव, राजेंद्र प्रजापति आदि लोगों की भूमिका उल्लेखनीय रही।