Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Ghazipur:पुलिसकर्मी को ट्रक चालक से वसूली करनी पड़ी महंगी, 4 पुलिसकर्मी निलम्बित।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने जांच में दोषी पाए जाने पर 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। पीड़ित वीरेंद्र शर्मा निवासी झुजैला जिला बिजनौर द्वारा 17 फरवरी को एक वीडियो बनाकर यह बतलाया गया कि वह अपनी गाड़ी (ट्रेलर) से छपरा जा रहा था कि इस दौरान सुहवल थाने की सीमा में उसके साथ कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट किया गया और अभद्रता की गयी। उक्त वीडियो की एसपी द्वारा जांच कराई गई तो 3 पुलिसकर्मी सुहवल थाने के जिनमें शंभू प्रजापति, अजीत यादव, नवीन पांडेय हैं जबकि 1 पुलिसकर्मी योगेंद्र यदुवंशी कोतवाली में तैनात हैं। इस वीडियो में ड्राइवर द्वारा बताया कि ब्रिज के दोनों तरफ सुहवल और कोतवाली थाना क्षेत्र में उससे पैसे मांगे गये। साथ ही मारपीट भी किया गया है। एसपी ओमवीर सिंह उक्त घटना की पूरी गहनता से जांच कराई तो घटना को अंजाम देने वाले पुलिसकर्मी चिन्हित हुये। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने तत्काल चारों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर उनके ऊपर जांच बैठा दिया है। बताते चलें कि इसके पहले भी सुहवल थाना सुर्खियों में रहा है जब थानाध्यक्ष समेत 6 पुलिसकर्मी को एसपी ने बिना किसी आलाधिकारी को सूचना दिए गैर क्षेत्र चंदौली वसूली हेतु में जाने को लेकर निलंबित किया था।