इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। आगामी 17 व 18 फरवरी को प्रस्तावित शाहगंज महोत्सव के लिये शनिवार को स्थानीय डाक बंगले में प्रतिभागियों का ऑडिशन हुआ। वाराणसी से आयीं संगीत की टीम के निर्देशक शशि द्विवेदी के नेतृत्व में कुल एक दर्जन कलाकारों तथा विद्यालय की टीमों का ऑडिशन लिया गया। जिसमें से कुछ को चयनित कर बाकी को आगामी 15 फरवरी को पुनः पूरी तैयारी से आने को कहा गया।