Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:डा.संजय कुमार का एसोसिएट प्रोफेसर पद पर हुआ चयन।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत भाऊपुर के निवासी डॉ संजय कुमार पुत्र स्व रामलाल कन्नौजिया बड़े बेटे का चयन होने से परिवार सहित क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है। डॉ संजय ‘बीएचयू’ से एम.डी. की डिग्री लेने के बाद लगातार प्रयत्न करते रहे जिसका परिणाम आज देखने को मिला। वहीं हाईस्कूल चंद्रिका सिंह इंटर कॉलेज व इंटरमीडिएट तिलकधारी सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज जौनपुर और ‘बीएचयू’ से एम.डी. आयुर्वेद विभाग से किया। वहीं डॉ संजय ने बताया कि यह हमारे माता-पिता गुरुजनों सहित हमारे बड़े लोगों के आशीर्वाद के कारण आज मैं इस मुकाम पर हूं। वहीं उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा एसोसिएट यह भर्ती सामान्य पिछड़ा अनुसूचित सहित सभी के लिए एक पद आरक्षित थे जिसमें इनका अनुसूचित जाति के लिए एक पद आरक्षित था, उसी पर इनका चयन हुआ है।