Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:गम्भीर रूप से बीमार का डाक्टर न मिलने से नहीं हुआ उपचार।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेहरूनगर में मंगलवार की सुबह एक गम्भीर हालात के मरीज को चिकित्सक के न रहने से उपचार नहीं मिला जिसे लोग आनन—फानन में शहर के एक निजी चिकित्सालय ले गये। मालूम हो कि केराकत के उदयचंदपुर गांव निवासी रमाशंकर नगर पंचायत जफराबाद में आउटसोर्सिंग के तहत सफाईकर्मी के रूप में तैनात था। वह सुबह घर से ड्यूटी पर आ रहा था। बेलाव—जौनपुर मार्ग पर शिवपुर गांव के पास स्थित पुलिया पर वह गिर कर छटपटा रहा था। उसके मुंह से झाग निकल रहा था। स्थानीय युवक गुड्डू सिंह और कुछ लोग उसे एक टोएटो से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आये। वहाँ पर एक सफाईकर्मी ही था। गुड्डू ने बताया कि हमने 20 मिनट तक इंतजार किया लेकिन कोई नहीं आया। मजबूरन हम जिला चिकित्सालय ले गए। यह भी कहा कि पूछने पर पता चला कि अभी कोई स्टॉप और चिकित्सक नहीं है।वे लोग उसे तत्काल जिला चिकित्सालय ले गये। गुड्डू के आरोप पर जब प्रभारी चिकित्साधिकारी राजीव कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम सड़क के उस तरफ किसी काम से गये थे। वे लोग तत्काल इंतजार नहीं किये और चले गये।