Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:राजस्व वसूली को लेकर एसडीएम ने मातहतों को दिए निर्देश।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

केराकत,जौनपुर। विभिन्न बकाये देयों की वसूली को लेकर उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा ने कड़ा रु खअपनाते हुए मातहतों की नकेल कसते हुए वसूली अभियान में तेजी लाने पर विशेष बल दिया। बकाए वसूली को लेकर सोमवार को तहसील सभागार में समीक्षा बैठक में सख्त लहजे में मातहतों को निर्देश दिया कि वसूली अभियान को प्रत्येक दशा में शत प्रतिशत सफल करना होगा। लक्ष्य के सापेक्ष वसूली न करने वाले अमीनों को आगाह किया कि वे अपने ढिलाई रवैया त्याग कर युद्ध स्तर पर वसूली कार्य को अंजाम तक पहुंचाकर ही दम लें।

उपजिलाधिकारी सुश्री मिश्रा ने बताया कि फरवरी माह के प्रथम दाखिले में 20लाख रु पए की वसूली हुई। जिसमें बैंक देय 9 लाख,विद्युत देय 3लाख 24 हजार व रायल्टी में 3लाख50हजार शामिल है।कुछ मदों में वसूली कम हुई  है। जिसको लेकर वसूली बढ़ाने हेतु सभी अमीनों को कड़े निर्देश दिये गये हैं। बैठक में तहसीलदार मूसा राम, नायब तहसीलदार द्वय हुसैन अहमद व अमित कुमार सरोज व सभी अमीन उपस्थित रहे।