Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:शिवा जी महाराज को राष्ट्रवीर सेना ने किया याद।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

जौनपुर। राष्ट्रवीर सेना ने नगर के हनुमान घाट पर छत्रपति शिवा जी महाराज की जयंती मनाई जहां सर्वप्रथम सेना के अध्यक्ष महेश कुमार ने भारत माता व शिवाजी महाराज के चित्रों पर माल्यार्पण किया। साथ ही इस विषय पर चर्चा किया कि हम अपने महापुरुषों की जयंती मनाने का उद्देश्य यह होना चाहिए कि महापुरूषों के जीवनी को आत्मसात करके अपने जीवन अपने आचरण में प्रमुख स्थान रहे। श्री कुमार ने कहा कि आज हमारे राष्ट्र के दो नायक की जयंती है। यह राष्ट्र हमारा है, इसमें कोई संदेह नहीं किन्तु हम राष्ट्र के हैं। देश के लिए बलिदान होना ही देशभक्ति नहीं है। हम सभी समय समय-समय पर अपने महापुरुषों की जयंती मनाते हैं। यह परम्परा हमारे पूर्वज बस इसलिए नहीं बनाये हैं कि हर वर्ष लोग आयें और पुष्प—माला अर्पित करके उन्हें याद करें। इस परम्परा का उद्देश्य यह है कि अपने महापुरुषों, राष्ट्र वीरों के पदचिह्नों को आत्मसात कर उनके आचरण को अपने जीवन में अमल करें। इसी क्रम में ओम प्रकाश गुप्ता ने शिवाजी महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए मार्गदर्शन कराया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष रोहित साहू, महामंत्री अंकित मोदनवाल, अभिषेक सोनी, सोनू मराठा, दीपक सावंत, हिमाचल सेठ, मंगल जी, आलोक सेठ, अनिल नटखट सहित तमाम लोग मौजूद रहे।