Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Ghazipur:75वां जन्मदिन समारोह धूमधाम से मना, पूर्व सांसद एवं एमएलसी सहित कई नेता हुए शामिल।

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

>कलाकारों के एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से झूमे लोग।

खानपुर, गाजीपुर।स्थानीय क्षेत्र के साई की तकिया (बहेरी) में उमा पब्लिक स्कूल के प्रबंधक एवं वरिष्ठ नेता राम गोपाल सिंह का उनके आवास पर उनका 75वां जन्मदिन बड़े धूमधाम से मना।जिसमें जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह और एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशु शामिल हुए और उन्होंने श्री सिंह को शुभकामनाएं दीं।जन्मदिन के अवसर पर भक्ति जागरण का भी आयोजन किया गया जिसमें बनारस के गायक मनोहर सिंह और गायिका अलका सिंह पहाड़ियां ने जय श्री राम के जयकारों से भजनों की शुरुआत की। एक बार रघुबर की नजरों का इशारा,राम को देखकर जनक नंदनी जैसे एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया।इस अवसर पर रमाशंकर सिंह (काठू),विशाल सिंह चंचल एमएलसी,आनंद सिंह,अतुल सिंह,कृष्णा सिंह लोक चेतना मीडिया प्रभारी, डॉ.आलोक सिंह,सजल रघुवंशी, मनोज सिंह बंटू ,लाल बहादुर सिंह, नागेंद्र सिंह,योगेश मिश्रा पिंकल, मनीष मिश्रा, दिनेश सिंह एडवोकेट सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।