Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Jaunpur:प्रतिदिन सैकड़ों रामभक्त नि:शुल्क निषाद रथ बस सेवा से पहुंच रहे अयोध्या धाम: अभिषेक

इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क

>प्रतिदिन 5 बसें यात्रियों को लेकर पहुंच रही अयोध्या धाम।

चौकियां धाम, जौनपुर। चौकियां धाम स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास भोर होते ही सैकड़ों रामभक्तों का अयोध्या धाम जाने के लिये जमावड़ा लगा रहता है। आईएएस अभिषेक सिंह द्वारा 7 फरवरी से चलाये जा रहे नि:शुल्क निषाद रथ बस यात्रा से जनपद, तहसील क्षेत्र से प्रतिदिन सैकड़ों रामभक्त अयोध्या धाम पहुंचकर श्रीराम लला के दर्शन प्राप्त कर अन्य मंदिरों में दर्शन पूजन कर रहे हैं। मन्दिर निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात श्रीरामलला के मन्दिर गर्भगृह में विराजमान होने के बाद देश के कोने कोने से अयोध्या धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु श्रीराम जन्म भूमि क्षेत्र में नवनिर्मित मन्दिर में विराजमान श्रीराम लला का सुगम दर्शन प्राप्त कर लाभान्वित हो रहे हैं। इसी क्रम में जौनपुर के माटी का लाल आईएएस अभिषेक सिंह द्वारा जौनपुर से प्रतिदिन नि:शुल्क निषाद रथ बस सेवा आगामी 7 मार्च तक श्रीराम भक्तों के लिये जारी रहेगी। जनपद व तहसील क्षेत्र से महिलायें, बच्चे, युवा शनिवार व रविवार को छुट्टी होने के कारण अयोध्या की यात्रा करने से पूर्व ही आईएएस अभिषेक सिंह टीम द्वारा बनाए गए व्यवस्था से आनलाइन आवेदन कर अपनी अपनी सीट पहले से बुककर सुरक्षित कर लिए थे। वहीं कुछ लोग अपने अपने दिन के हिसाब से यात्रा की तैयारी कर नि:शुल्क बस सेवा की बुकिंग कर रहे हैं। वही सपरिवार दर्शन पूजन कर वापस लौटे मां शीतला चौकियां धाम निवासी सतीश सैनी, मोहित सैनी ने बताया कि आईएएस अभिषेक सिंह द्वारा प्रतिदिन नि:शुल्क निषाद बस सेवा के माध्यम से सैकड़ों लोग प्रभु श्रीराम के दर्शन कर लाभान्वित हो रहे हैं। बस सुबह 7 बजे प्रतिदिन चौकियां धाम से निकलती है और दोपहर में अयोध्या धाम पहुंचती है। रात्रि 8 से 9 बजे के बीच अयोध्या धाम से गृह जनपद जौनपुर के लिए प्रस्थान करती है। अभिषेक सिंह के टीम द्वारा चलाये गये इस मुहिम से प्रतिदिन सैकड़ों रामभक्त अयोध्या धाम यात्रा कर प्रभु श्रीराम के दर्शन प्राप्त कर रहे हैं।