इंद्रा एक्सप्रेस नेटवर्क
उतरौला, बलरामपुर। देवीपाटन मंडल मुख्यालय को जोड़ने वाली मुख्य सड़क उतरौला से गोंडा को जाने वाली सड़क पूरे तरीके से क्षतिग्रस्त हो चुकी है।यह मुख्य सड़क उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित उतरौला गोंडा सिद्धार्थनगर, गोरखपुर तक होकर गुजरता है, इस प्रमुख सड़क मार्ग की स्थिति बहुत दयनीय हो गई है। उतरौला से लखनऊ जाने में अब पूरा दिन लग जाता है जबकि कुछ सालों पहले यह सड़क मार्ग जब सही थी तो वह मुश्किल 4-5 घंटे में पहुंच जाते थे लेकिन अब सड़क मार्ग पूरी तरीके से टूटने की वजह से बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। चाहे हाई कोर्ट जाना हो या मरीजों को लखनऊ ले जाना हो सड़क मार्ग से मरीजों की हालत और गंभीर हो जाती है, इस प्रमुख सड़क मार्ग का बनाया जाना जनहित व लोकहित के लिए बहुत जरूरी है। इस वक्त देवीपाटन मंडल की प्रमुख सड़कों का बहुत बुरा हाल है। इन प्रमुख सड़कों को बनाया जाना जनहित में बहुत जरूरी है।